मोदीनगर : थाना क्षेत्र के एक कालोनी में 16 वर्षीय किशोर के साथ तीन आरोपियों ने सामूूहिक कुकर्म कर घटना का वीडियो मोबाइल में रिकार्ड किया और किशोर को धमकी दी यदि किसी से इस बारे में बताया तो वीडियो वायरल कर देंगे। लेकिन किशोर ने हिम्मत दिखाते हुए स्वजन को सारी बात बताई। पुलिस ने केस दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाली क्षेत्र की एक कालोनी के युवक के मुताबिक, उनके चचेरे भाई को तीन युवक काम के सिलसिले में अपने साथ अजमेर लेकर गए थे। वहां आरोपियों ने एक कमरा किराये पर लिया और किशोर के साथ सामुहिक दुष्कर्म किया। इस दौरान उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया। इसके बाद मोदीनगर आने पर भी कुकर्म किया। विरोध पर आरोपियों ने वीडियो वायरल करने की धमकी दी। लगातार आरोपी कुकर्म करते रहे। आरोपियों की हरकतों से परेशान आकर किशोर ने स्वजन को आपबीती सुनाई। किशोर कई दिन तक सदमे में रहा। बृहस्पतिवार को स्वजन थाने पहुंचे और पुलिस को सारी बात बताई। पुलिस ने तत्काल केस दर्ज किया गया था। एसीपी मोदीनगर अमित सक्सेना ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी शिवम, सुंदर उर्फ मोनू व रवि कुमार उर्फ वासू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।