नोएडा। अमेजन पर फर्जी अकाउंट बनाकर लाखों की ठगी करने वाले गिरोह का साइबर क्राइम थाना पुलिस ने खुलासा किया है। इनकी पहचान पुरानी मंडी उकलाना, हिसार निवासी राजकुमार, टुहाना फतेहाबाद निवासी अरविंद कुमार और सीताराम के रूप में हुई है। पुलिस की टीम ने हरियाणा के हिसार से तीन अंतरराज्यीय ठगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी ऑर्डर कर कैंसिल कर खाते में पैसा मंगा लेते थे। वहीं, डिलीवरी बॉय से मिलीभगत कर सामान बदल लेते थे। सेक्टर-36 स्थित नोएडा साइबर क्राइम थाने की प्रभारी निरीक्षक रीता यादव ने बताया कि मार्च 2021 में मेरठ निवासी सुरेंद्रपाल सिंह की शिकायत पर एक एफआईआर दर्ज की गई थी। कुछ लोगों ने कंपनी आईडी का दुरुपयोग करते हुए लाखों रुपये की धोखाधड़ी की है। उन्होंने बताया कि इसी मामले में बुधवार को अंतरराज्यीय साइबर गिरोह के आरोपियों को हरियाणा के हिसार से गिरफ्तार किया गया है।

आरोपी वर्चुअल नंबर से ओटीपी प्राप्त कर अमेजन साइट पर फर्जी नामों से अकाउंट खोलते थे। फर्जी अकाउंट से अमेजन पर प्रीपेड ऑर्डर करते थे। इसके बाद डिलीवरी बॉय से मिलकर उस उत्पाद को बदल देते थे। इसके बाद साइट पर जाकर रिटर्न ऑर्डर पिक अप डन ऑप्शन पर ओके कर पैसे भी खाते में मंगा लेते थे।  आरोपियों के पैसे एयरटेल पेमेंट बैंक, पेटीएम पेमेंट बैंक, एचडीएफसी, एक्सिस, आईसीआईसीआई बैंक में फ्रीज कराए गए हैं। पुलिस का कहना है कि यह बड़ा गिरोह है, जो अलग-अलग तरीकों से ठगी करता है। अमेजन पर फर्जी नाम से अकाउंट बनाकर लाखों की ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के तीन जालसाजों को गिरफ्तार किया गया है। इस गैंग बदमाशों के 120 खातों को सीज कर 26 लाख रुपये फ्रीज कराए गए हैं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *