-सिरफिरे की हरकतों से दहशत में 10वीं की छात्रा
मोदीनगर :निवाड़ी थाना क्षेत्र के एक गांव में दोस्ती से मना करने पर 10वीं कक्षा की छात्रा को सिरफिरे ने तेजाब फेंकने की धमकी दी है।सिरफिरा पिछले छह महीने से छात्रा को तंग कर रहा है। आए दिन उनका पीछा करने व अश्लील टिप्पणी करने का भी आरोप है। छात्रा ने थाने में शिकायत दी लेकिन सुनवाई नहीं हुई। परेशान आकर एसीपी मोदीनगर से शिकायत की है। पुलिस जांच कर रही है।
एक कालोनी के व्यक्ति कामगार हैं। उनकी 16 वर्षीय बेटी एक स्कूल में कक्षा 10 की छात्रा हैं। पड़ोसी एक आरोपी उन्हें लगातार परेशान कर रहा है। उनका दोस्ती का प्रस्ताव रखता है। मना करने पर गाली-गलौज करता है। स्कूल, ट्यूशन जाते समय उनका पीछा कर अश्लील टिप्पणी करता है। आए दिन उनपर अलग-अलग नंबरों से काल भी करता है। छात्रा आरोपी की करतूत से परेशान हैं। उन्होंने थाने में शिकायत की, लेकिन पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया। आरोपित का शांतिभंग की धारा में चालान कर दिया। लेकिन आरोपित अब भी बाज नहीं आ रहा है। अब उसने छात्रा को तेजाब फेंकने की धमकी दी है। धमकी के बाद से छात्रा दहशत में है। उन्होंने निवाड़ी पुलिस को आरोपी के बारे में बताया लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। अब सोमवार काे उन्होंने एसीपी मोदीनगर से शिकायत की। उन्हें पूरे प्रकरण से अवगत कराया। एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने उनकी शिकायत के अाधार पर जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई कराने का भरोसा दिया है।