मोदीनगर
कोतवाली क्षेत्र की एक कालाेनी में छेड़खानी के विरोध में सिरफिरे से युवतियाें पर तेजाब फेंकने की धमकी दी है। आरोप है कि आरोपित ने घर में घुसकर दोनों युवतियों को बुरी तरह पीटा। गाली-गलौज भी की। मामले में युवतियों के भाई की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। एक कालोनी के रहने वाले युवक के मुताबिक, उनकी दो बहनें हैं। दोनों एक कालेज में पढ़ाई करती हैं। आरोप है कि एक मनचला दाेनों का आए दिन पीछा करता है। उनपर दोस्ती का दबाव बनाता है। कई बार युवतियां मना कर चुकी है। लेकिन आरोपित अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहा है। दो दिन पहले आरोपित उनका पीछा करते हुए घर तक पहुंच गया। आरोप है कि घर में घुसकर मारपीट की गई। गाली-गलौज करते हुए आरोपित ने तेजाब फेंकने की धमकी दी। तभी से दोनों बहने दहशत में हैं। उन्होंने आपबीती स्वजन को सुनाई। इसके बाद थाने में शिकायत दी। एसीपी मोदीनगर ने बताया कि आरोपित की तलाश में पुलिस जुटी है। जल्द इनकी गिरफ्तारी होगी।