मोदीनगर। पांच सितंबर रविवार को मुजफ्फरनगर में संयुक्त किसान मोर्चा की महापंचायत में शामिल होने के लिए मोदीनगर ग्रामीण क्षेत्र से भी हजारों की संख्या में किसानों के पहुंचने का दावा किया जा रहा है। इस महापंचायत के लिए बड़े पैमाने पर तैयारियां की जा रही हैं।
मुजफ्फरनगर में संयुक्त किसान मोर्चा की महापंचायत में शामिल होने के लिए शुक्रवार को नगर पंचायत निवाड़ी, पतला, डबाना, सौन्दा, खिदोडा सहित पांच गांवों में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए भाकियू के मेरठ मंडल उपाध्यक्ष सतेद्र त्यागी  ने कहा कि किसानों की समस्याओं के निदान के लिए किसानों को संगठित होना पड़ेगा। ग्राम स्तर तक किसानों को उनके अधिकारों के लिए संघर्ष करने के लिए सहयोग मांगा जाएगा। सतेंद्र त्यागी ने कहा कि मुजफ्फरनगर में होने वाली किसान रैली में किसान बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे। भाकियू नेता जयकुमार मलिक ने कहा कि किसानों की समस्याओं का प्रमुखता से निराकरण कराया जायेंगा। आयोजित किसान पंचायत में रामअवतार त्यागी ने कहा कि सरकार ने किसानों पर तीन काले कृषि कानून थोपें है तथा मोदी शुगर मिल पर करीब 300 करोड़ गन्ने का भुगतान बकाया है उसको भी महापंचायत में प्रमुखता से रखा जायेगा, गैस सिलेंडर पर महंगाई के कारण, डीजल, पैट्रोल रोजाना पैसे बढ़ने पर किसान मजदूरों पर बड़ा असर पड़ रहा है अलग अलग आयोजित हुई सभा में ओंकार सिंह, महकार सिंह, शिवकुमार त्यागी, महेंद्र अध्यक्ष, पूर्व सभासद राहुल त्यागी, मुलेनदर त्यागी, सुबोद त्यागी, सुंदरलाल फौजी, अंकित कुमार, मानव शर्मा, अशोक त्यागी, सतीश कुमार आदि लौंग मोजूद रहे। उधर,भाकियू के वरिष्ठ नेता हरेंद्र नेहरा, वेदपाल मुखिया, कुलदीप त्यागी, रोहित तोमर, मिंटू नेहरा, श्यामवीर सिंह फजलगढ, पवन कुमार उर्फ लाला, चौधरी रजत अग्रवाल, जयवीर गुर्जर आदि की ओर से भी रैली को लेकर गांव गांव संपर्क जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *