-पुलिस तमाम एंगलों पर कर रही जांच, सीसीटीवी फुटेज में दिखे कुछ संदिग्ध

मोदीनगर निवाड़ी थाना क्षेत्र में सिखेड़ा रोड पर फैक्ट्री के निकट व्यक्ति के पैर में गोली लगने की गुत्थी पुलिस नहीं सुलझा पाई है। जहां पीड़ित परिवार ने जमीनी रंजिश में गोली मारने का आरोप लगाते हुए पांच पर केस दर्ज कराया है। वहीं नामजदों ने ख़ुद पर लगे आरोप गलत बताए हैं। अपने बचाव में साक्ष्य पुलिस के सामने प्रस्तुत किए हैं। लोकेशन की पुष्टि कराने के लिए पुलिस को सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराई हैं। जिसमें घटना के समय नामजद किसी अन्य जगह पर हैं। हालांकि, कुछ नामजद आरोपित पुलिस हिरासत में हैं। इतना ही नहीं, पुलिस सूत्रों की मानें तो घटनास्थल के पास ही कुछ संदिग्ध भी सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे हैं। पुलिस उन्हें ट्रेस कर रही है। अभी यह कहना स्पष्ट नहीं है कि ये शूटर हैं या अन्य कोई। अभी यह भी साफ नहीं है कि इन आरोपितों की नामजदों से पहचान है या नहीं। पुलिस फिलहाल पूरी तरह उलझी हुई है। अभी तक यह भी स्पष्ट नहीं हुआ है कि गोली किसके द्वारा मारी गई है। मोदीनगर कोतवाली क्षेत्र की राजबाला एन्क्लेव कालोनी के जितेंद्र सिंह सोमवार रात को सिखैड़ा रोड इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक फैक्ट्री में गए थे। जब वे नाले के निकट पहुंचे तो बाइकसवार आरोपित आए और उनके जितेंद्र को बुरी तरह पीटने लगे। गाली-गलौज करते हुए आरोपितों ने उनपर लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ वार किये। इसके बाद उनपर फायर कर दिया। गोली उनके पैर में लगी। गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामले में जितेंद्र के बेटे दुष्यंत की तरफ से सोना एन्क्लेव कालोनी के लोकेंद्र, मुरादनगर के संदीप डबास, सौंदा के आकिल, वासिद व नवाब और निजामपुर के प्रमोद पर निवाड़ी थाने में केस दर्ज कराया गया। एसीपी मोदीनगर का कहना है कि जल्दबाजी में कुछ भी कहना सही नहीं होगा। छानबीन चल रही है। जल्द घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *