निवाड़ी :कस्बा पतला नगर पंचायत अध्यक्ष रीता चौधरी के पति देवेंद्र कुमार से गैंगस्टर से आतंकी बने गोल्डी बराड़ के नाम से पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई है। कथित गोल्डी बराड़ ने देवेंद्र कुमार को चार दिन में दो बार व्हाट्सएप कॉल कर रंगदारी मांगी। कॉलर ने देवेंद्र कुमार को रंगदारी न देने पर हत्या करने की धमकी दी। घटना से परिवार दहशत में है। पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
निवाड़ी थाना क्षेत्र के कस्बा पतला के देवेंद्र चौधरी व्यवसायी हैं। उनका गुरुग्राम में कारोबार है। लेकिन परिवार के साथ पतला में ही रहते हैं। उनकी पत्नी रीता चौधरी वर्तमान में नगर पंचायत चैयरमैन हैं। देवेंद्र के भाई योगेंद्र चौधरी रालोद क्षेत्रीय महासचिव हैं। देवेंद्र के पास 18 अक्टूबर की सुबह अज्ञात नंबर से वाट्सअप पर काल आई। सामने से आरोपित ने खुद को लारेश बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया और पांच करोड़ रंगदारी मांगी। उस समय देवेंद्र ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। रात के समय फिर उसी नंबर से मैसेज आया। दिवाली मना लें, यदि उसके बाद रकम नहीं मिली को गोली भेजी जाएगी। अब 22 अक्टूबर की सुबह फिर से अन्य नंबर से काल आई। काल उठाई तो आरोपी ने खुद को गोल्डी बरार बताया। कहा अब तक पांच करोड़ नहीं दिये हैं। जान बचानी है तो रकम भेज दें। वरना गाेली मारकर हत्या कर देंगे। दोनाें ही इंटरनेशनल काल बताई जा रही हैं। इन नंबरों की शुरूआत 3519 व 3374 से है। काल व मैसेज सुबह करीब नौ बजे व रात में सवा 12 आए। पीड़ित ने मामले की शिकायत निवाड़ी थाने में की। डीसीपी ग्रामीण को भी घटना से अवगत कराया। पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर लिया। एसीपी मोदीनगर अमित सक्सेना ने बताया कि अज्ञात में मुकदमा दर्ज किया गया है। जिन नंबर से काल आई, उन्हें ट्रेस किया जा रहा है। जल्द घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *