एक महीना पहले चोरी हुई कार से अज्ञात बदमाश तिबड़ा रोड स्थिति कृष्णा कुंज कॉलोनी पहुंचे और चोरों ने वहां खड़ी एक सेंट्रो गाड़ी को निशाना बनाते हुए चोरी कर रफूचक्कर हो गए। चोरी की घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।पीड़ित प्रखर शनिवार की सुबह परिजनों के साथ थाने पहुंचे जहां उन्होंने अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर देकर पुलिस से कार्यवाही की मांग की है। प्रखर के मुताबिक कृष्णा कुंज कॉलोनी से एक माह पहले एक कार चोरी हो गयी थी। जिसकी सूचना पुलिस को दे दी गईं थी। जिसके बाद बदमाश एक महीना पहले चोरी हुई कार से शुक्रवार की अलसुबह कृष्णा कुंज कालोनी पहुचे जहा चोरो ने वहां खड़ी सेंट्रो कार पर हाथ साफ किया और भाग निकले। गली के एक कुत्ते नहीं चोरों का दूर तक पीछा भी किया। पीड़ित परिजनों को गाड़ी चोरी होने की जानकारी शनिवार की सुबह लगी। थाना प्रभारी मुनेंद्र पाल सिंह ने बताया पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुटी हुई है जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।