मोदीनगर : कोतवाली क्षेत्र के गोविंदपुरी बाजार में खरीदारी करने आए महिलाओं के बैग से सामान चोरी कर रहे चोर को लोगों ने पकड़कर पिटाई कर दी। चोर के तीन साथी मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी चोर को हिरासत में ले लिया। कार्रवाई की मांग को लेकर हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों ने प्रदर्शन किया। थाने में उनकी तरफ से शिकायत दी गई है। नगर की गोविंदपुरी बाजार में कुछ महिला खरीदारी करने आई थी। यहां चोरों ने उनका बैग काटकर सामान चोरी कर लिया। ऐसा करता देख एक दुकानदार ने शोर मचाया तो चाेर भागने लगे। लोगों ने पीछा कर एक चोर को दबाेच लिया। उसके तीन साथी भागने में कामयाब रहे। लोगों ने चोर की धुनाई कर दी। मौके पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। बताया गया कि चोर दूसरे समुदाय से हैं। सूचना पर हिंदू युवा वाहिनी के जिला महामंत्री नीरज शर्मा टीम के साथ मौके पर पहुंचे और प्रदर्शन किया। पुलिस को काल कर सूचना दी। कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी चोर को हिरासत में ले लिया। नीरज शर्मा ने बताया कि गोविंदपुरी में पैठ लगती है, जिसमें चोर आकर महिलाओं के बैग से सामान चोरी करते हैं। पुलिस बाजार में गश्त नहीं करती है। मामले में उनकी तरफ से थाने में शिकायत दी गई है। मामले में एसीपी का कहना है कि आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। बाजार में पुलिस गश्त बढ़ाई जाएगी।