- सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई वारदात, पुलिस की गश्त पर सवाल
मोदीनगर
क्षेत्र में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि लाक नहीं टूटा तो बाइक को घसीटकर अपने साथ ले गए। घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है। बदमाशों में पुलिस का खौफ नहीं दिखा। पुलिस की गश्त पर पीड़ित ने सवाल उठाए हैं। गोविंदपुरी के सुमित कुमार के मुताबिक, उनके पास एक बाइक है। जिसे उन्होंने रविवार रात को घर के बाहर खड़ा किया था। बाइक के अगले पहिये में भी लाक लगाया हुआ था। इसी बीच रात में कुछ बदमाश आए और बाइक का लाक तोड़ने की कोशिश करने लगे। लेकिन लाक नहीं टूटा। इसपर आरोपी बाइक को घसीटकर अपने साथ ले गए। एक आरोपी ने बाइक का अगला पहिया उठाया और दूसरा आरोपी बाइक को खींचते हुए ले गया। सुबह जागने पर जब घर के बाहर बाइक नहीं दिखी तो सुमित परेशान हो गए। उन्होंने घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली तो चोरी का पता चला। घटना का सीसीटीवी फुटेज इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। पीड़ित ने थाने में शिकायत दी है। एसीपी मोदीनगर का कहना है कि केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी होगी।