मोदीनगर नववर्ष पर हुडदंग मचाने वालों के खिलाफ मोदीनगर पुलिस कार्रवाई करेगी। इसको लेकर पुलिस ने तैयारियां कर ली हैं। नववर्ष पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध रहेंगे। प्रत्येक चौराहे पर पुलिस तैनात रहेगी। जो चालक शराब पीकर वाहन चलाते मिलेंगे उनपर कार्रवाई की जाएगी। इतना ही नहीं, तेज आवाज में साउंड देर रात नहीं चलने दिया जाएगा। इसको लेकर एसीपी मोदीनगर ने निवाड़ी, मोदीनगर व भोजपुर तीनों थाना प्रभारियों के साथ बैठक की है। पिछले वर्षाें में सामने आया कि 31 दिसंबर की रात शहर में विवाद के मामले बढ़ जाते हैं। शराब के नशे में हादसे भी बढ़ते हैं। ऐसे में पुुलिस इनपर नियंत्रण करने की कोशिश में हैं। इतना ही नहीं, एंटी स्क्वायड टीम को सक्रिय किया गया है। अब से रोजाना शाम के समय शहर में वृहद चेकिंग अभियान चलेगा, जो रात तक चलेगा। मनचले व शराब पीकर सड़क पर हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। संदिग्धों पर भी पुलिस नजर बनाए रखेगी। किसी भी होटल या रेस्टोरेंट को देर रात तक संचालन की अनुमति नहीं होगी। चौकीवार दारोगाओं को गस्त बढ़ाने को कहा गया है। देर रात यदि गली मोहल्ले में साउंड सिस्टम बजाया गया तो पुलिस कार्रवाई करेगी। एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि नववर्ष को देखते हुए सतर्कता बढ़ाई गई है। 31 दिसंबर को किसी सूरत में शहर की शांति व्यवस्था को प्रभावित नहीं होने दिया जाएगा। मनचलों व हुडदंग करने वालों पर पुलिस का विशेष फोकस रहेगा।