मोदीनगर
26 सितंबर को शहर में काला दिवस मनाया जाएगा। इसको लेकर शहर में छात्रों के द्वारा जुलूस निकाला जाएगा। जो मुलतानीमल मोदी डिग्री कालेज से शुरू होकर गोविंदपुरी होते हुए राज चौपले पर ही समाप्त होगा। इस संबंध में बुधवार को पुरातन छात्रों ने एसडीएम मोदीनगर को ज्ञापन भी दिया। उन्हें काला दिवस के बारे में भी बताया। 26 सितंबर 1990 को आरक्षण विरोधी आंदोलन में मुलतानीमल मोदी डिग्री कालेज के छात्र युवराज सिंह व संजय कौशिक की पुलिस की गोली लगने से मौत हो गई थी। तभी से शहर में इस दिन को काला दिवस के रूप में मनाया जाता है। बाजार व दुकानें भी बंद रखने की छात्र अपील करते हैं। छात्र तभी से दोनों छात्रों को बलिदानी का दर्जा दिलाने और राज चौपले का नाम शहीद स्थल रखने की मांग उठा रहे हैं। इस बार भी 26 सितंबर को शहर में जुलूस निकालने की छात्राें की तैयारी है। ज्ञापन देते समय प्रियांशु सिंहल, तुषार चौधरी, मन्नू चौधरी, आर्यन चौधरी, अतुल बैसला आदि उपस्थित रहे।