भारत का अगला मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ रविवार को है। कोहली ने कहा कि इस ब्रेक के दौरान टीम को मदद मिलेगी। हमने आईपीएल का दूसरा चरण यहां खेला है। उसके बाद हम विश्व कप में उतर गए। इस विश्राम से खिलाड़ी तरोताजा होकर उतरेंगे और फिटनेस का स्तर भी बेहतर करने में मदद मिलेगी।
टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ दस विकेट की हार के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली का कहना है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ अगले मैच से पहले छह दिन का अंतराल है। ऐसे में टीम को फिर से रणनीति बनाने में मदद मिलेगी। भारत को पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप में 29 वर्षों में पहली हार मिली है।
भारत का अगला मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ रविवार को है। कोहली ने कहा कि इस ब्रेक के दौरान टीम को मदद मिलेगी। हमने आईपीएल का दूसरा चरण यहां खेला है। उसके बाद हम विश्व कप में उतर गए। इस विश्राम से खिलाड़ी तरोताजा होकर उतरेंगे और फिटनेस का स्तर भी बेहतर करने में मदद मिलेगी। योजनाएं बनाने में मदद मिलेगी और फिर से एकजुट हो सकेंगे। बेहतर तैयारी कर सकेंगे।
कोहली ने कहा कि वह ओस को लेकर अब भी चिंतित हैं। हालांकि विराट ने माना कि पाकिस्तान की टीम ने बेहतर खेल दिखाया लेकिन कहा कि रात को खेले जाने वाले मैच में ओस काफी महत्वपूर्ण हो जाती है। पहले मैच