-व्यापारियों ने दिल्ली-मेरठ मार्ग पर पैदल मार्च निकालकर तहसील में किया हंगामा
-वकीलों ने रजिस्ट्री कार्यालय बंद कर तहसील में निकाला मार्च
मोदीनगर। जम्मू-कश्मीर के पर्यटन स्थल पहलगाम में बीते मंगलवार को सैलानियों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में शनिवार को मोदीनगर में दुकाने बंद रहीं। व्यापारिक और अन्य कई संगठनों ने घटना के विरोध में बंद का आह्वान किया था जो पूरी तरह सफल रहा। चिकित्सकों के क्लीनिक बंद रहे और मेडिकल स्टोर भी नहीं खुले। स्कूल कॉलेज और होटल व रेस्टोरेंट भी बंद रहे। बंद के कारण बाजारों में सन्नाटा छाया रहा और सड़कें व गलियां सूनी रहीं। बंद के कारण जरूरतमंदों को परेशानी का सामना करना पड़ा। कोरोना काल के बाद पहली बार ऐसा बंद देखने को मिला।
आक्रोशित व्यापारियों ने नगर में जनाक्रोश रैली निकाली। उद्योग व्यापार मंडल और पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल से जुड़े हजारों व्यापारी और पदाधिकारी शनिवार सुबह करीब दस बजे दिल्ली मेरठ मार्ग स्थित मोदी मंदिर पर एकत्रित हुए। यहां से वह विधायक डॉ. मंजू शिवाच, नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष विनोद वैशाली आदि के साथ तहसील मुख्यालय तक जनाक्रोश रैली निकाली। व्यापारियों ने पाकिस्तान और आतंकवाद मुर्दाबाद लिखी तख्तियां व पोस्टर बैनर हाथ में ले रखे थे। आक्रोशित लोगों ने भारत सरकार से आतंकवादियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी को दिया। इस मौके पर पूर्व राज्यमंत्री रामकिशोर अग्रवाल, डॉ. पवन सिंघल, अरविंद अग्रवाल, महेश तायल, संजय गुप्ता, प्रदीप बोस, पीयूष गुप्ता, राकेश बंसल, पुनीत सोनी, मेरहाम चंदेला आकाश शर्मा आदि मौजूद रहे।
हड़ताल पर रहे वकील, रजिस्ट्री कार्यालय किया बंद
-बार एसोसिएशन मोदीनगर के बैनर तले वकील भी शनिवार को हड़ताल पर रहे। आतंकी हमले में जान गंवाने वाले लोगों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा। इसके बाद पाकिस्तान मुर्दाबाद की नारेबाजी करते हुए तहसील में एसडीएम कार्यालय पहुंचे। एसडीएम को ज्ञापन साैंपा। वकीलों ने रजिस्ट्री कार्यालय को बंद करा दिया। वकीलों ने घटना पर निंदा जाहिर की। अध्यक्ष उत्तम त्यागी, सचिव सौरभ मुदगल, राजकुमार गुप्ता, नकुल त्यागी, विशाल शर्मा, अमरदीप नेहरा, धर्मप्रकाश, राजकुमार चौधरी, रविंद्र चौधरी, जगपाल सैनी, अनिल चौधरी, प्रेमवीर राठी, श्रीओम त्यागी, आशीष नरेश, विवेक चौधरी आदि उपस्थित रहे।