-हापुड़ रोड एवं तिबड़ा रोड फाटक बंद होने से हुई परेशानी
मोदीनगर मंगलवार सुबह हापुड़ रोड एवं तिबड़ा रोड पर वाहन आमने-सामने आ गए। जिससे फाटक बंद नहीं को सके। इस कारण पैसेजर ट्रेन लगभग 20 मिनट तक रेलवे ट्रैक पर खड़ी रही। यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
मोदीनगर में हापुड़ रोड व तिबड़ा रोड पर रेलवे फाटक हैं। मंगलवार सुबह आठ बजे एक ट्रेन गुजरनी थी। इसलिए फाटक लगाए गए। इस बीच फाटक पर वाहनों की कतार लग गए। जैसे ही फाटक खुले तो वाहन आमने सामने आ गए। जिसके चलते वहां जाम की स्थिति बन गई। आमने-सामने वाहन आने के चलते वाहन एक ही जगह खड़े रहे। वाहनों की कतार लंबी होती चली गई। लगभग 8:30 बजे मेरठ की तरफ से टूडीएस ट्रेन आ रही थी। लेकिन जाम के चलते फाटक बंद नहीं हो सके। ऐसे में ट्रेन को हापुड़ रोड फाटक से पहले ही रेलवे लाइन पर रोका गया। लगभग 20 मिनट बाद स्थिति सामान्य नहीं हो सकी। इसका असर पीछे से आ रही शालीमार एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनों पर पड़ा। स्टेशन अधीक्षक हरबीर सिंह का कहना है कि तिबड़ा रोड व हापुड़ रोड फाटक तक जाम के चलते कुछ देर के लिए ट्रेन को रोकना पड़ा था। अन्य ट्रेन पर इसका असर नहीं पड़ा।