Modinagar : गंगा स्नान से आ रहे युवकों को भैसा बुग्गी की रेस लगाने को लेकर विवाद हो गया। विवाद के बाद दो दर्जन से अधिक लोग दो युवकों को उठाकर ले गए और बंधक बनाकर बेरहमी से पिटाई कर दी। रिपोर्ट दर्ज करने व आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कस्बा निवाड़ी के लोग ने शुक्रवार की सांय को थाने के सामने जाम लगाकर जमकर हंगामा किया।
कस्बा निवाड़ी निवासी राहुल कुमार व काकू अपने साथियों के साथ भैसा बुग्गी से गंगा स्नान के लिए गढमुक्तेेश्वर गए थे। शुक्रवार सुबह वह वापस निवाड़ी की और आ रहे थे। जब वह मोदीनगर निवाड़ी मार्ग पर पहुंचे तो रेस लगाने को लेकर उनकी गांव कुसैडी के युवकों से शर्त लग गई। इसी बीच दोनों के बीच कहासुनी हो गई। देखते ही देखते बात इतनी बिगड़ी कि दोनों पक्ष आमने सामने आ गए। आरोप है कि कुसैड़ी के युवकों ने अपने साथियों को फोन कर दिया। फोन करने के दस मिनट बाद कार सवार तीन दर्जन से अधिक युवक आ गए। आरोप है कि राहुल व काकू को युवकों ने जबरन कार में डाल दिया और अपने साथ अपहरण करके ले गए। बताया जा रहा है कि दोनों युवकों को छह घंटे तक बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा गया और धारदार हथियार से वार कर गंभीर रुप से घायल कर दिया। जब वह पिटाई से बेहोश हो गए तो दोनों को गांव से बाहर फेंक दिया। किसी तरह दोनों निवाड़ी थाने पहुंचे और आपबीती सुनाई। पुलिस ने परिजनों को सूचना दे कर दोनों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया।
पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज नहीं किए जाने पर भाजपा नेता नितिन त्यागी व भाकियू नेता वीरेन्द्र त्यागी के साथ सैकड़ों लोग एकत्र हो निवाड़ी थाने पहुंचे और हंगामा करना शुरू कर दिया। नितिन त्यागी ने बताया कि जब पीड़ित राहुल ने पुलिस बुलाई थी, तो उस समय दो सिपाहियों ने मदद करना तो दूर कस्बा निवाड़ी व त्यागी समाज के प्रति अफसोसजनक टिप्पणी की। ठोस आश्वासन नहीं मिलने से नाराज शाम छः बजे लोगों ने निवाड़ी थाने के सामने बैठकर जाम लगा दिया। देखते ही देखते वाहनों की लम्बी लाइन लग गई। हंगामा बढ़ता देखकर थाना प्रभारी मनोज कुमार लोगों के बीच पहुंचे और कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *