• भोजपुर थाना क्षेत्र में स्थित शोरूम में हुई वारदात
  • 15 दिन पहले ही हुआ था शोरूम का शुभारम्भ

मोदीनगर

भोजपुर थाना क्षेत्र में स्थित एक शोरुम की पिछली दीवार में कूमल लगाकर चोर 50 एलइडी चोरी करके ले गए। शोरूम भोजपुर थाने से महज 300 मीटर की दूरी पर है। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

नई दिल्ली के मुस्तफाबाद कॉलोनी निवासी नईम ने 15 दिन पहले ही मोदीनगर हापुड मार्ग पर गांव भोजपुर में एसएच टैक इंटरप्राईजेज के नाम से गोदाम खोला है। गोदाम में हापुड के तगासराय निवासी सतीश कुमार सैनी मैनेजर है। गोदाम में 20 लाख रुपये कीमत की एएइडी रखी हुई थी। बताया जाता है कि रविवार रात गोदाम में खेत की ओर की दीवार में कूमल लगाकर चोरों ने 50 एलइडी चोरी कर ली। सोमवार सुबह जांच के दौरान दो एलइडी खेत में पड़ी मिली है। मैनेजर सतीश कुमार सैनी ने इस संबंध में भोजपुर थाने में तहरीर दी है।

पुलिस का कहना है कि चोरों की तलाश शुरू कर दी गई है। जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *