मोदीनगर :निवाड़ी थाना क्षेत्र के सुहाना स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर से सामान चोरी हो गया। घटना 29 अक्टूबर रात की है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सुहाना गांव में आयुष्मान आरोग्य मंदिर है। यहां सीएचओ के पद पर तरूण भट्ट तैनात है। 29 अक्टूबर की रात में स्वास्थ्यकर्मी ड्यूटी पूरी कर चले गए थे। इस बीच कुछ बदमाश आए और ताला तोड़कर सामान चोरी किया। केंद्र में इनवर्टर, बैटरी, बीपी मशीन, ग्लूकोमीटर, एचबी मीटर, लाइट, बल्ब समेत अन्य सामान को चाेरी कर लिया। अगले दिन जब स्वास्थ्यकर्मी मौके पर पहुंचें तो चोरी का पता चला। इसको लेकर सीएचओ की तरफ से थाने में शिकायत दी गई है। एसीपी मोदीनगर अमित सक्सेना ने बताया कि मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही हैं। जल्द बदमाशों की गिरफ्तारी कर घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।
