मोदीनगर दिल्ली-मेरठ मार्ग स्थित गांव रोरी निवासी अतुल कुमार ने बताया कि रविवार दोपहर वह अपनी मां रीना देवी को कादराबाद छोड़कर घर लौट रहे थे। आरोप है कि इसी दौरान रास्ते में गांव निवासी नशे में धुत दो युवक मिले। आरोपियों ने अतुल को जबरन रोक लिया और गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने अतुल पर हमला कर दिया और लोहे की रॉड मारकर उनका सिर फोड़ दिया। शोर होने पर आरोपी वहां से भाग गए। एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।