मोदीनगर दिल्ली-मेरठ मार्ग पर सौंदा कट के समीप स्कूटी सवार आशु को तीन युवकों ने बुरी तरह पीटा और पिस्टल की बट मारकर घायल कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। गांव फफराना निवासी आशु ने बताया कि रविवार दोपहर वह स्कूटी से कहीं जा रहे थे। सौंदा कट के समीप तीन युवकों ने उन्हें जबरन रोक लिया। आरोपी पुरानी रंजिश को लेकर गाली गलौंज करने लगे और पिस्टल की बट मारकर उन्हें घायल कर दिया।। एसीपी ने बताया कि मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।