मोदीनगर :थाना क्षेत्र के कृष्णानगर गेट के पास आरोपियों ने पुराने विवाद के चलते युवक को तमंचे की बट मारकर घायल कर दिया। जबकि युवक के साथी ने मौके से भागकर जान बचाई। युवक को खून से लथपथ हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। पांच नामजद व 10 अज्ञात पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। बेगमाबाद गांव के अभिषेक भारद्वाज के मुताबिक, उनके साथी संदीप त्यागी के पास अभिषेक मलिक की काल आई थी। उसने उन्हें मिलने के लिए कृष्णानगर गेट के पास बुलाया। इसपर अभिषेक व संदीप दोनों वहां से चले गए। जब वे कृष्णानगर गेट के पास चले गए। आरोप है कि वहां पहले से ही आरोपी घात लगाए बैठे थे। आते ही उनपर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। किसी तरह संदीप तो वहां से जान बचाकर भाग निकले। लेकिन आरोपियों ने अभिषेक को पकड़ लिया। उन्हें बुरी तरह पीटा। इसके बाद सिर में तमंचे की बट मारकर घायल कर दिया। आसपास के लोग जब आने लगे तो आरोपी भाग निकले। अभिषेक का अस्पताल में भर्ती कराया गया। एसीपी मोदीनगर ने बताया कि गाजियाबाद के वेबसिटी के अभिषेक मलिक, मिसलगढ़ी के दर्शन, भोजपुर के पट्टी के डिक्शन, मोदीनगर की मुलतानीपुरा पड़ाव के ललित व पवन और दस अज्ञात पर केस दर्ज किया गया है। जल्द इनकी गिरफ्तारी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *