मोदीनगर भोजपुर के गांव कलछीना में दुकान पर काम करने वाले युवक नसरुद्दीन को सामान देने से इन्कार करने पर तीन युवकों ने पीटकर घायल कर दिया। घायल नसरुद्दीन को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। नसरुद्दीन ने बताया कि वह गांव में एक दुकान पर काम करते हैं। शनिवार दोपहर गांव निवासी तीन युवक दुकान पर पहुंचे और उनसे तौल कांटा मांगा। नसरुद्दीन ने कांटा देने से इन्कार किया तो आरोपी जबरन कांटा ले जाने लगे। नसरुद्दीन ने विरोध किया तो आरोपियों ने लोहे की रॉड और डंडे से उन पर हमला कर दिया। एसीपी ने बताया कि की जांच की जा रही है।