मोदीनगर कोतवाली क्षेत्र की लक्ष्मीनगर कालोनी में युवक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। पुलिस ने केस दर्ज कर युवक की तलाश शुरू कर दी है। लक्ष्मीनगर कालोनी के सोनू कुमार के मुताबिक, उनका 24 वर्षीय बेटा आकाश गाजियाबाद की कंपनी में नौकरी करता है। बृहस्पतिवार को वह डयूटी पर जाने की बात कहकर घर से निकला था, लेकिन रात तक भी नहीं लौटा। उसका मोबाइल भी बंद हो गया। स्वजन ने आसपास में पता किया। दोस्तों व रिश्तेदारी में भी पूछा। लेकिन पता नहीं चला। केस दर्ज कर पुलिस ने युवक की तलाश शुरू कर दी है।