मोदीनगर निवाड़ी रोड पर दुकान से घर के लिए निकला युवक सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। स्वजन ने अनहोनी की आशंका जताई है। युवक का मोबाइल भी बंद है। पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर युवक की तलाश में जुट गई है। कोतवाली क्षेत्र की विजयनगर कालोनी के वकील का 21 वर्षीय बेटा आदिल निवाड़ी रोड स्थित एक दुकान पर काम करता है। वह सोमवार शाम पांच बजे दुकान से निकला था। लेकिन घर नहीं लौटा। स्वजन ने दुकानदार को काल कर पता किया। लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। वकील ने रिश्तेदारी में पता किया। दोस्तों के यहां भी पूछा। लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। रात में ही परिवार ने चौकी में शिकायत की। एसीपी का कहना है कि शिकायत के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर युवक की तलाश शुरू कर दी है। जल्द उसकी सकुशल बरामदगी हाेगी।