मोदीनगर। नगर के गांव बेगमाबाद में पत्नी नेहा ने मायके वालों के साथ मिलकर पति सुनील पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। आरोपियों ने सुनील के परिजनों की भी पिटाई की। पुलिस ने आरोपी पत्नी समेत चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।नगर के गांव बेगमाबाद में पत्नी नेहा ने मायके वालों के साथमिलकर पति सुनील पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। आरोपियों ने सुनील के परिजनों की भी पिटाई की। गांव बेगमाबाद के रहने वाले सुनील के अनुसार चार वर्ष पूर्व उनकी शादी बुलंदशहर के गुलावठी निवासी नेहा के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद से ही नेहा का व्यवहार बदल गया और वह सुनील के परिजनों के साथ अभद्रता करने लगीं। नेहा ज्यादातर अपने मायके में ही रहने लगीं। इसे लेकर तनाव बढ़ गया। आरोप है कि नेहा बीती 4 तारीख को अपनी मां, भाई व बहन के साथ बेगमाबाद पहुंची और सुनील के परिजनों को गाली गालौज करते हुए मारपीट करने लगीं। आरोपियों ने सुनील को भी बेरहमी से पीटा और धारदार हथियार से उनका सिर फोड़ दिया। कार्यवाहक एसीपी प्रियाश्री पाल ने बताया कि तहरीर के अनुसार नेहा, अनीता, लक्ष्मी और सागर निवासी गुलावठी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।