-गुस्साए ग्रामीणों के तेवर देख श्रमिक काम छोड़कर भागे
मोदीनगर। निवाड़ी क्षेत्र के पतला-खिदौड़ा मार्ग निर्माण में घटिया सामग्री का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने निर्माण कार्य रुकवा दिया और नारेबाजी करते हुए हंगामा किया।गुस्साए ग्रामीणों के तेवर को देखते हुए श्रमिक काम छोड़कर भाग गए। ग्रामीणों चेताया कि अगर निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्वक नहीं किया गया तो वह जिला मुख्यालय पर आंदोलन करेंगे।सोमवार दोपहर खिंदौड़ा के ग्रामीण एकत्रित होकर सड़क निर्माण कार्य स्थल पर पहुंचे। ग्रामीणों ने निर्माण सामग्री देखी तो वह आग बबूला हो गए। ग्रामीणों ने श्रमिकों से गुणवत्ता के बारे में पूछा तो वह कोई जवाब नहीं दे पाए। इससे ग्रामीणों में गुस्सा फूट पड़ा। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले दस साल से सड़क जर्जर है और अब निर्माण कार्य शुरू हुआ तो उसमें घटिया व खराब सामग्री लगाई जा रही है। ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग और कार्यदायी संस्था के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हंगामा किया। ग्रामीणों ने मामले की शिकायत विधायक डॉ. मंजू शिवाच से की।वहीं लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अधिकारी राजाराम का कहना है कि शिकायत मिलने पर जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
