लोनी। कोतवाली लोनी की सिरोली गांव में ग्रामीणों ने बहादुरी की मिसाल कायम की। महिला से चेन लूटकर भाग रहे बदमाशों को घेर कर पकड़ा और पुलिस को सौंप दिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने ग्रामीणों पर फायरिंग भी की, लेकिन उन्हें डरा न सके। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से बाइक, सोने की चेन और रिवाल्वर बरामद की है।
सिरोली गांव में रहने वाली एक महिला बृहस्पतिवार दोपहर चिरोड़ी मार्केट में सामान खरीदने गई थी। वह वापस टेंपो से घर आ रही थी। टेंपो से उतरकर वह पैदल घर जाने लगी। इस दौरान बाइक सवार दो बदमाश उसके पास आकर रुके और उनके गले से सोने की चेन तोड़ ली। महिला ने विरोध किया और शोर मचा दिया। इस पर आसपास खड़े ग्रामीण वहां आ गए। बदमाश अपनी बाइक लेकर बागपत की तरफ भागने लगे। थोड़ी दूर जाकर अनियंत्रित होकर बाइक फिसल गई और सूखी नहर में गिर गई। पकड़ने दौड़े ग्रामीणों पर बदमाशों ने रिवाल्वर से दो राउंड फायरिंग कर दी, लेकिन ग्रामीणों ने पीछा करना नहीं छोड़ा। बाइक छोड़कर भाग रहे दोनों बदमाशों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया।
लूट के लिए दिल्ली से चोरी की थी रिवाल्वर
पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि दोनों बदमाश दिल्ली के रहने वाले हैं। दोनों ने दिल्ली से किसी व्यक्ति की लाइसेंसी रिवाल्वर चोरी की थी। चोरी की रिवाल्वर को लेकर वह लोनी में लूट करने आए थे।