मोदीनगर :मोदीनगर कोतवाली क्षेत्र में हुई मामूली कहासुनी में युवक से हुई मारपीट के मामले में पीड़ित तीन दिन से लगातार थाने चौकी के चक्कर काट रहा है बुधवार को पीड़ित मोदीनगर थाने पहुंचे और एसएचओ को पूरी बात बताई। एसएचओ ने तत्काल कार्रवाई के लिए चौकी प्रभारी को निर्देशित किया। तिबड़ा रोड स्थित भूपेंद्रपुरी कालोनी के सौरभ के मुताबिक, तीन दिन पहले वे घर के पास थे। इसी बीच कुछ आरोपी और उनके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर उन्हें पीट दिया। लात-घूसों से बुरी तरह पीटा। इसके बाद धारदार हथियार से सिर पर वार कर दिया। जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने अस्पताल में उपचार कराने के बाद थाने में शिकायत दी। लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। वे तभी से थाने के चक्कर काट रहे हैं। परेशान आकर वे बुधवार को फिर से मोदीनगर थाने पहुंचे और एसएचओ मोदीनगर को पूरे प्रकरण से अवगत कराया। उनकी शिकायत पर कार्रवाई के आदेश दिये। एसीपी ने बताया कि मामला दर्ज कर आरोपियों पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
