मोदीनगर कोतवाली क्षेत्र के कस्बा रोड पर अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर व्यापारियों ने शुक्रवार को मोदीनगर थाने पर प्रदर्शन किया। अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी भी की। एसएचओ को ज्ञापन देकर व्यापारियों ने जल्द से जल्द अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाने की मांग की। सुबह करीब 11 बजे व्यापारी मोदीनगर थाने पहुंचे थे। व्यापारी नेता निर्दाेष खटाना ने एसएचओ को बताया कि कस्बा रोड पर बुरी तरह अतिक्रमण फैला है। ठेली, पटरी संचालक सड़क पर ही खड़े रहते हैं, जिससे रास्ता अवरूद्ध हो जाता है। यह हालत जब है कि कस्बा रोड पर तमाम कालोनियां हैं। यहां से गांवों को भी रास्ता गुजर रहा है। रोजाना हजारों की संख्या में लोग आवागमन करते हैं। इस दौरान व्यापारियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि अतिक्रमण के चलते यहां जाम के हालात बने रहते हैं। व्यापारी बुरी तरह परेशान आ चुके हैं। इस मौके पर चंद्रप्रकाश, राजू, दीपक, सचिन, राजेंद्र, सोनू, कपिल, राकेश, अंकुर, हिमांशु, सचिन, दीपक, आशीष अादि उपस्थित रहे।