शनिवार देर रात कादराबाद के समीप अनियंत्रित एंबुलेंस ने बाइक और स्कूटी को मारी थी टक्कर
मोदीनगर। दिल्ली-मेरठ मार्ग पर कादराबाद स्थित जैन शिकंजी के सामने शनिवार रात एबुलेंस की चपेट में आए तीसरे कांवड़िये सचिन की भी मौत हो गई। दो शिवभक्तों की मौके पर ही मौत हो गई थी। चौथे शिवभक्त अजय की हालत गंभीर है।परिजनों के पहुंचने के बाद रविवार सुबह चारी शिवभक्तों की पहचान हुई। पुलिस ने आरोपी चालक को हिरासत में लेकर एंबुलेस को कब्जे में ले लिया है।
गाजियाबाद के थाना टीला मोड क्षेत्र के भोपुरा के गगन विहार के सचिन उर्फ जोनी(38) अपने साथी उत्तर-पूर्वी दिल्ली के मंडौली के हर्ष विहार के अजय(30) के साथ बाइक से शनिवार शाम को गंगाजल लेने के लिए हरिद्वार निकले थे। रास्ते में गाजियाबाद के निकट उन्हें कविनगर थाना क्षेत्र के गोविंदपुरम के शताब्दीपुरम के अभिनव (25)व सिहानी गेट थाना क्षेत्र के कृष्णानगर के रितिक(23) मिले। अभिवन व रितिक भी जल लेने के लिए स्कूटी से जा रहे थे। इसलिए चारों एक साथ ही हरिद्वार की तरफ रवाना हो गए। यहां जब वे मोदीनगर में कादराबाद के पास पहुंचे तो मेरठ की तरफ से आ रही बेकाबू एंबुलेंस ने सामने से टक्कर मार दी। एंबुलेंस इतनी स्पीड में थी कि दोनों वाहनों को घसीटते हुए सड़क किनारे दीवार से टकरा गई। सचिन, अजय, अभिनव समानिया व रितिक एंबुलेंस के नीचे फंस गए। किसी तरह पुलिस व आसपास के लोगों ने उन्हें एंबुलेंस के नीचे से निकाला और मेरठ के अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने सचिन व रितिक को मृत घोषित कर दिया। अभिनव व अजय का उपचार जारी रहा। सुबह अभिनव की भी मौत हो गई। अजय की हालत अब भी गंभीर बनी है। हादसे में बाइक व स्कूटी के परखच्चे उड़ गए। स्कूटी भी पूरी तरह चकनाचूर हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसा भयावह था। पलभर में तीन जिंदगियां खत्म हो गईं। एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि मेरठ पुलिस ने तीनों के शव पोस्टमार्टम को भेज दिये हैं। शिकायत मिलने पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।