मोदीनगर। दिल्ली-मेरठ मार्ग स्थित मुलतानीमल मोदी पीजी कॉलेज में पार्किंग के पैसे मांगने पर छात्र ने ठेकेदार को गाली गलौंज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। ठेकेदार ने पुलिस से मामले की शिकायत की है। मुलतानीमल मोदी पीजी कॉलेज की वाहन पार्किंग का ठेका अरूणा त्यागी के पास है। बताया कि पार्किंग की देखभाल उनके पति करते है। उन्होने बताया कि शनिवार को एक छात्र बिना भुगतान किए पार्किंग से अपनी बाइक ले जाने लगा। पार्किंग शुल्क मांगा तो छात्र आग बबूला हो गया और गाली गलौंज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। एसीपी मोदीनगर का कहना है कि तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।