मोदीनगर। कोतवाली थाना क्षेत्र के नगर की गोविंदपुरी कॉलोनी स्थित चाउमीन चौक पर बुधवार दोपहर बाइक सवार दो लुटेरों ने पीएचडी की छात्रा अपर्णा के गले से चेन लूट ली। अपर्णा साहस दिखाते हुए लुटेरों से भिड़ गईं। इस दौरान चेन नीचे गिर गई। मौके पर भीड़ जमा होने पर बदमाश चेन छोड़कर वहां से भाग निकले। गोविंदपुरी की छोटी मार्केट निवासी अपर्णा पीएचडी की छात्रा हैं। बताया कि बुधवार दोपहर करीब दो बजे अपर्णा चिकित्सक से दवा लेकर घर लौट रहीं थीं। वह जैसे ही चाउमीन चौक के समीप पहुंची तभी बाइक सवार दो लुटेरों ने उनके गले से सोने की चेन झपट ली। अपर्णा ने एक लुटेरे का हाथ पकड़कर खींच लिया और शोर मचाया। छीना झपटी में चेन नीचे गिर गई। अपर्णा के साहस के आगे लुटेरों के पैर उखड़ गए। मौके पर भीड़ जमा होते देख लुटेरे चेन छोड़कर, वहां से खाली हाथ भाग निकले। छात्रा से लूट की सूचना के बाद मौके घर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। बता दें कि नगर में लुटेरे आए दिन चेन लूट की घटना को अंजाम दे रहे हैं। 15 दिन चेन लूट की यह चौथी घटना सामने आई है। चौथी घटना में में छात्रा के साहस के सामने लुटेरो को चेन छोड़कर भागना पड़ा। एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज आदि के माध्यम से लुटेरों की पहचान की जा रही है।