मोदीनगर थाना क्षेत्र की डिफेंस कॉलोनी निवासी बोबी ई-रिक्शा चलाते हैं। बताया कि दोपहर के समय वह राज चौपले पर खड़े थे। तभी तीन लोग उन्हें बुक कर कलछीना गांव की तरफ ले गए। आरोप है कि इसी बीच ई-रिक्शा सवार शातिरों ने बोबी को सामान खरीदारी के लिए दुकान पर भेज दिया और ई-रिक्शा लेकर भाग गए। बोबी शोर मचाते हुए पीछे भी दौड़े, मगर बदमाश भागने में कामयाब रहे। एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई है।