मोदीनगर। नगर के गुरुद्वारा रोड के पास रेडीमेड कारोबारी सागर गोस्वामी पर सोमवार रात दुकान बंद करते समय हुए हमले के मामले में पुलिस ने पांच नामजद समेत 15 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। तीन दिन पहले मोदीनगर में दुकानदार से हुई लूट की सूचना पुलिस जांच में फर्जी निकली है। डेढ साल पहले हुए विवाद को लेकर मारपीट के साक्ष्य पुलिस को मिले हैं। पुलिस ने मामले में हिरासत में लिये नाबालिग उनके स्वजन को सुपुर्द कर दिये हैं। दो आरोपितों का शांतिभंग की धारा में चालान किया गया है। अन्य आरोपितों की पुलिस तलाश में दबिश दे रही है। एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि तीन दिन पहले विश्वकर्मा बस्ती के सागर ने पुलिस को सूचना दी थी कि वे अपनी दुकान के पास खड़े थे। इस बीच आरोपित आए और उन्हें बुरी तरह पीटा। इस दौरान उनके हाथ से बैग लूट लिया। जिसमें साढ़े तीन लाख रुपये थे। लूट की सूचना पर पुलिस दौड़ी और छानबीन में जुटी। सागर की शिकायत पर चार नामजद व 15 अज्ञात पर केस दर्ज किया। इसमें पुलिस ने रवि, अयान व दो नाबालिक हिरासत में लिये। उनसे पूछताछ की गई। जांच में पुलिस को पता चला कि सागर ने अपने साथियों के साथ मिलकर डेढ़ साल पहले मारपीट की थी। तभी से ये बदला लेने की फिराक में थे। अब मौका मिलते ही सागर को पीट दिया। एसीपी ने बताया कि रवि व अयान के खिलाफ शांतिभंग की धाराओं में चालान किया गया है।