Modinagar पुलिस ने चैकिंग के दौरान शनिवार रात को वारदात करने के लिए घूम रहे बदमाश को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से तमंचा बरामद किया है। पकड़ा गया बदमाश तार गिरोह का सदस्य है।
थाना प्रभारी मुनेश सिंह ने बताया कि शनिवार रात को सूचना मिली कि एक बदमाश वारदात करने के इरादे से क्षेत्र में घूम रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने चैकिंग अभियान शुरू कर दिया। जब पुलिस फरीदनगर मार्ग पर पहुंची तो एक युवक खड़ा था, जो पुलिस को देखते ही भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर युवक को दबोच लिया। पूछताछ में बदमाश ने अपना नाम सुल्ताना निवासी गांव परतापुर थाना पिलखुवा जिला हापुड बताया है। पुलिस ने बदमाश के पास से तमंचा बरामद किया है।