Modinagar दो दिन पहले नाले से बरामद महिला का मिला शव नगर की नंदनगरी कॉलोनी निवासी प्रिया का था। परिजनों ने ससुरालियों पर दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर महिला की हत्या कर शव नाले में फेंकने का आरोप लगाया है। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। बताते चले कि दो दिन पहले गांव सीकरीखुर्द स्थित महामाया देवी मंदिर के सामने नाले में मंगलवार को एक महिला का शव मिला था। पुलिस ने शव का अज्ञात में पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। थाना प्रभारी अनिता चैहान ने बताया कि बुधवार शाम चार बजे महिला की शिनाख्त प्रिया नंदनगरी कॉलोनी के रुप में हुई। मृतका के भाई ने बताया कि प्रिया को कम दहेज लाने के लिए काफी परेशान किया जा रहा था। दहेज नहीं मिलने के कारण पति ने अपने परिजनों के साथ मिलकर महिला की हत्या की और शव को नाले में फेंक दिया। शव बहकर सीकरी खुर्द तक पहुंच गया। थाना प्रभारी ने बताया कि पति नरेन्द्र, ससुर प्रमोद, देवर काले सहित चार के खिलाफ के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। उन्होने बताया कि अब इसकी जांच सीओ मोदीनगर सुनील कुमार करेंगे।
जाने पूरा मामला मुरादनगर निवासी महिला प्रिया की शादी आठ जून 2020 को मोदीनगर के नंदनगरी निवासी नरेन्द्र के साथ हुई थी। मृतका के भाई अमित का आरोप है कि शादी के बाद से ही प्रिया को कम दहेज लाने पर परेशान किए जाने लगा था। ससुरालियों ने चार दिन पहले प्रिया की हत्या कर उसके शव को नाले में फेंक दिया था। चार दिन से ससुरालियां प्रिया से बात नहीं करा रहे थे। बुधवार को जब घर पहुंचे तो इसकी जानकारी हुई।
