Modinagar। सीकरी वाली देवी के मन्दिर मे झपटमारो के पौ बारह हो रही है। देवी के तीसरे नवरात्रे तक चार चेन, दो पर्स छिनने की सूचना अब तक सार्वजनिक हो चुकी है।
ज्ञात हो प्रथम नवरात्रे में ही मेरठ की रहने वाली एक महिला की चेन झपटमारों द्वारा तोड ली गयी थी। जिसमे पीडित महिला ने घटना की सूचना मेले में ही बने पुलिस कन्ट्रोल रूम को दी थी। तीसरे नवरात्रे में भी दो महिलायों से झपटमारो ने चेन छीन ली। गांव सीकरीकला निवासी पुष्पा व मुकीमपुर निवासी पूजा मन्दिर में प्रसाद चढाने के लिये लाइन मे लगी हुई थी। प्रसाद चढाने के पश्चात जब अपने गले पर हाथ लगाया तो चेन को न पाकर रोने चीखने लगी। मेले मे ऐसी घटनाओ के बढतेे झपटमारों के सामने पुलिस बौनी नजर आ रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की कोई घटना उनके संज्ञान में नही है। पुलिस व महिला कांस्टेबिल निरंतर गश्त पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *