Modinagar मानवता के चलते एक अंजान युवती की आर्थिक मदद कर युवक मुश्किलों में घिर गया है। शुक्रिया अदा करने की बजाए युवती ने चालबाजी दिखाई। कुछ दिन बाद 50 हजार रुपए की डिमांड कर दी। रकम न मिलने पर छेड़छाड़ व बलात्कार के झूठे इल्जाम में फंसाने की धमकी दे डाली। फंसाने और दवाब के इरादे से पीड़ित के खिलाफ पुलिस में शिकायत कर दी। तंग आकर पीड़ित ने अब राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) नई दिल्ली में छेड़छाड़ में फंसाने की धमकी दी, तो वह सीधे उसके घर पहुंचा। वहां उसके माता-पिता को आप-बीती सुनाई, मगर समस्या दूर नहीं हो सकी। उल्टा युवक के विरूद्ध पुलिस में शिकायत कर दी गई है। भविष्य चौपट होने और गिरफ्तारी के डर से बेचैन पीड़ित ने इस सिलसिले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, नई दिल्ली से शिकायत की है। युवक ने अपनी हत्या की आशंका जाहिर कर जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। युवक का कहना है कि न्याय न मिलने से उसका भविष्य खराब हो जायेंगा।
थानान्तर्गत संजयपुरी, सौंदा रोड निवासी सागर बेहतर भविष्य के लिए पढ़ाई कर रहा है। गत 14 फरवरी को वह किसी काम से बाहर निकला था। इस बीच रास्ते में अंजान युवती से उसे रोक लिया। युवती ने बीमार मां की दवा के लिए पैसे न होने की बात कर युवक से आर्थिक मदद की अपील की। इस पर सागर ने एक हजार रुपए दे दिए। इसके बाद 21 फरवरी को युवती ने सागर से 50 हजार रुपए की मांग की, युवती के इरादे भांपकर युवक ने आर्थिक सहायता से साफ इंकार कर दिया। आरोप है कि पीड़ित को छेड़छाड़ और बलात्कार के फर्जी मामले में फंसाने की धमकी दी गई। हैरान-परेशान युवक ने युवती के घर का पता ढूंढ़ निकाला, ओर उसके घर भी जा पंहुचा, लेकिन समस्या का समाधान नहीं
हुआ। अब युवक ने समन्वित शिकायत प्रणाली व पुलिस के अधिकारियो से शिकायत कर न्याय की मांग की है।
