मोदीनगर : गांव भंडौला में राष्ट्रीय लोकदल की तरफ से सदस्यता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने रालोद की सदस्यता ली। कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा रालोद के जिलाध्यक्ष जयदीप सिंह ने की। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को रालोद से जोड़कर संगठन को मजबूत करना रहा। रालोद की सदस्यता लेने वाले युवाओं को मनोनयन पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान जयदीप सिंह ने कहा कि रालोद समाज के प्रत्येक तबके के विकास के लिए काम कर रही हैं। आज का युवा रालोद के साथ है। पूरे जिले में रालोद का सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है, ताकि पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाया जा सके। इस मौके पर सतेंद्र तोमर, अमित त्यागी, सुमन चौधरी, विपिन गुलिया, कपिल चौधरी, राहुल नरेश, अंकुर चौधरी, अविश, निशांत, राहुल, रितिक, विजय आदि उपस्थित रहे।
