मोदीनगर। निवाड़ी क्षेत्र के सारा मार्ग स्थित नगर पालिकाध्यक्ष विनोद वैशाली की फैक्टरी में हुई लूट के मामले में पुलिस ने सोमवार को लुटेरे अलीशान को रिमांड में लेकर उसकी निशानदेही पर 88 रुपये बरामद किए। अलीशान मुठभेड़ के दौरान पुलिस को चकमा देकर भाग गया था और उसने न्यायालय में समर्पण कर दिया था। गोविंदपुरी कॉलोनी निवासी उद्योगपति विनोद वैशाली नगर पालिकाध्यक्ष अध्यक्ष है। उनकी सारा रोड पर फैक्टरी है। बीती 26 मई को लुटेरों ने फैक्टरी पर धावा बोलकर लगभग 30 लाख कीमत की लूट की थी। लुटेरों ने चौकीदार को बंधक बनाकर लूट को अंजाम दिया था। निवाड़ी पुलिस ने बीती 11 जून को शेरपुर मार्ग पर मुठभेड़ के बाद लुटेरे शान मोहम्मद निवासी सिवाल खास मेरठ को गिरफ्तार कर उससे लगभग नौ लाख रुपये की नकदी व 15 लाख के गहने बरामद किए थे। मुठभेड़ के दौरान अलीशान निवासी गांव बुढापीर थाना जानी मेरठ फरार हो गया था। अलीशान ने बीते 23 जून को न्यायालय में समर्पण कर दिया था। एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि सोमवार को निवाड़ी पुलिस अलीशान को रिमांड पर लाई और उसकी निशानदेही पर 88 हजार रुपये बरामद किए। लुटेरे पालिकाध्यक्ष की फैक्टरी में टाइल्स पत्थर का काम कर रहे थे। इसी दौरान रेकी के बाद उन्होंने लूट को अंजाम दिया।