मोदीनगर दिल्ली-मेरठ मार्ग पर सीकरी कलां गांव में किराना व्यापारी पर दुकान में घुसकर फायर करने वाले आरोपित को पुलिस ने दबोच लिया। उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त तमंचा बरामद हो गया है। आरोपित पर पहले भी चार मुकदमे दर्ज हैं। मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों को शुक्रवार को ही जेल भेजा है। फरार छह आरोपितों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। आरोपित अमन ने मारपीट की रंजिश में साथियों संग मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस जांच में व्यापारी द्वारा लगाया गया लूट का आरोप फर्जी निकला था। एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित मेरठ के टीपी नगर थाना क्षेत्र की महावीर जी कालोनी का अमन ओबराय है। आरोपित अपने दस साथियाें के साथ बृहस्पतिवार देर शाम मोदीनगर पहुंचा और सीकरी कलां में व्यापारी नितिश पर हमला बोला। गनीमत रही कि उन्हें गोली नहीं लगी। नितिश ने दुकान से डेढ लाख रुपये लूटने का भी आरोप लगाया था। लेकिन पुलिस जांच में वह गलत नहीं निकला। एसीपी ने बताया कि 12 नवंबर को अमन बाइक से गाजियाबाद से लौट रहा था। इस बीच सीकरी कलां में उनकी बाइकसवार आरोपितों से कहासुनी हो गई। इसपर नितिश वहां पहुंचे और अमन से मारपीट कर दी थी। तभी से अमन बदला लेने की फिराक में था।