- चार साल पहले था विद्युत विभाग में मीटर रीडर, अब भी मीटर रीडरों से मिलीभगत का अंदेशा
मोदीनगर
विद्युत विभाग को लाखों रुपये राजस्व की चपत लगाने वाले आरोपी को मोदीनगर पुलिस व विद्युत विभाग ने संयुक्त कार्रवाई कर सोमवार को पकड़ लिया। आरोपी कम बिल के लिए मीटर के साथ छेड़खानी करता था। मीटर में ड्रिल से छेद कर डिस्प्ले में इंजेक्शन से पानी भर देता था। जिससे मीटर नो डिस्प्ले हो जाता था। ऐसे में मीटर में रीडिंग नहीं दिखती थी। कुछ मीटर रीडर से उसकी पहचान भी थी। आरोपी के कब्जे से एक मीटर भी बरामद हुआ है। लेकिन अभी तक सैंकड़ों मीटर से छेड़छाड़ करने की बात सामने आ रही है। संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि आरोपी गोविंदपुरी स्थित छोटी मार्केट का रिंकू है। सोमवार शाम को विद्युत विभाग की टीम के साथ क्षेत्र में बिजली चोरों के खिलाफ अभियान चलाया था। इस दौरान सामने आया कि रिंकू नाम का आरोपी मीटर से छेड़खानी करता है। जिससे मीटर की डिस्पले खराब हो जाती है। टीम उसके घर पहुंची तो आरोपी मीटर से छेड़खानी करता मिला। पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की तो सारी बात सामने आई। आरोपी चार साल पहले विद्युत विभाग में ही मीटर रीडर के पद पर था। वहां से नौकरी छोड़ने के बाद से ही यह मीटर की डिस्पले खराब करने का काम करने लगा। इसके लिए यह लोगों से शुल्क भी लेता था। आरोपी के इस कृत्य से विद्युत विभाग को राजस्व की बड़ी हानि हो रही थी। मामले में विद्युत विभाग के अवर अभियंता जगपाल सिंह की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है। एक्सईएन मोदीनगर महेश उपाध्याय ने बताया कि काफी समय से मीटर में नो डिस्पले की शिकायतें सामने आ रही थी, जिसका अब पर्दाफाश हुआ है। इस तरह के आरोपियों को किसी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।