मोदीनगर :भारतीय किसान यूनियन किसान सभा के पदाधिकारियों ने देहात के इलाकों में रात में दिख रहे ड्राेन प्रकरण के पर्दाफाश को लेकर सोमवार को निवाड़ी एसएचओ को ज्ञापन सौपा। पदाधिकारियों ने कहा कि गांवों में एकदम से बढ़ी ड्रोन की गतिविधियों से ग्रामीण परेशान है। उन्हें डर है कि कोई बड़ी घटना गांव में ना हो जाए। सुबह करीब 11 बजे किसान सभा के पदाधिकारी निवाड़ी थाने पर पहुंचे थे। उनके साथ ग्रामीण थे। उन्होंने एसएचओ से कहा कि निवाड़ी, नगला आंक्खू, सुहाना, मोहम्मदपुर, कुम्हेडा, सारा आदि गांव में ड्रोन रात में दिखा रहे हैं। किसान खुद रात में पहरेदारी कर रहे हैं। उन्हें पूरा अंदेशा है कि किसी वारदात के लिए गांवों में ड्रोन से निगरानी की जा रही है। पदाधिकारियों ने चेतावनी दी यदि जल्द इसका पर्दाफाश नहीं हुआ तो डीसीपी ग्रामीण कार्यालय पर धरना दिया जाएगा। इस मौके पर सतेंद्र त्यागी, रोहित चौधरी, अमरीश त्यागी, हरिओम त्यागी,लीलू प्रधान, ताहिर खान आदि उपस्थित रहे।