Modinagar हापुड़ रोड, निवाड़ी रोड़, सारा रोड, गोविंदपुरी, कादराबाद, गांव फफराना रोड़, तिबड़ा रोड, कृष्णा नगर, सीकरीखुर्द, सीकरीकला, देव बिहार, वैशाली, दिल्ली- मेरठ हाइवे व शहर के चारों ओर बाहरी हिस्से में अनाधिकृत कालोनियों का जाल फैल रहा है। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण से नक्शा पास कराए बिना ही कालोनाइजर एक के बाद एक कर धड़ाधड़ कालोनी काटे जा रहे हैं। कालोनियों में निर्माण कर पौधारोपण किया जा रहा है। कालोनियों में पक्के रास्ते बना दिए गए हैं, लेकिन सब कुछ जान बूझकर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों की कुंभकर्णी नींद टूट नहीं रही है।
विधानसभा चुनाव से पहले प्राधिकरण के बुलडोजर ने अवैध कालोनियों में कई निर्माण ध्वस्त किए थे, लेकिन बुलडोजर भी अधिकारियों के साथ-साथ शांत चल रहा है। सवाल यह है कि प्राधिकरण के अधिकारी और कर्मचारी अवैध कालोनियों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही क्यों नहीं कर रहे हैं ? कार्यवाही न करने को लेकर क्या वे किसी के दबाव में हैं या फिर कुछ और ही खिचड़ी पक रही है ? स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि इस बाबत विकास प्राधिकरण से बात कर कार्यवाही की जाएगी।
अवैध मिट्टी खनन कर हो रहा भराव
कई कालोनियां सड़क से गहराई में स्थित हैं, इन कालोनियों में मिट्टी का भराव किया जा रहा है। मिट्टी के अवैध खनन में खनन विभाग की मिलीभगत साफ नजर आती है। रातोंरात खेतों से खनन कर ट्रैक्टर ट्रालियों और ट्रकों से कालोनियों का भराव किया जा रहा है।