मोदीनगर। बाइक सवार बदमाशों द्वारा महिलाओं को अपना शिकार बनाकर आये दिन बढ़ रही लूट की घटनाएं रूकने का नाम नही लें रही है, हालाकि पुलिस कार्रवाही की बात कह रही है, लेकिन लूटेरे पुलिस को खुली चुनौति देते हुए प्रतिदिन कोई ना कोई वारदात कर रहे है। जिससे लोगों में, खासकर महिलाओं में असुरक्षा की भावना पैदा होती जा रही है।
दिल्ली मेरठ मार्ग व्यस्तम क्षेत्र स्थित हरमुखपुरी गेट के सामने दिन दहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने करीब तीन दिन पूर्व ही एक महिला से पर्स लूट लिया था। चार दिन के भीतर लूट की यह तीसरी वारदात होने पर पुलिस कार्यप्रणाली की पोल खुल गयी है। अब तक  तीनों वारदात इसी घटना स्थल के निकट हुई है। विजयनगर की गली नंबर 4 निवासी बबली एक निजी कंपनी में कार्ररत है। सोमवार दोपहर वह नौकरी से घर लौट रही थी। इस बीच जैसे ही वह हरमुखपुरी गेट के सामने पहुंची तो मेरठ की तरफ से एक बाइक पर आए दो बदमाशों ने उससे पर्स लूट लिया। बबली ने हिम्मत दिखाते हुए एक बदमाश का हाथ पकड़ा तो उसने उसे धक्का देकर सड़क किनारे गिरा दिया। जिससे उसके हाथ में भी चोट आई। बबली ने काफी शोर मचाया, लेकिन बदमाश बाइक की रफ्तार तेज कर फरार होने में कामयाब रहंे। आसपड़ोस के लोगों की मदद से बबली गोविंदपुरी चैकी पहुंची। वहां पुलिस को सारी बात बताई। बबीता के अनुसार, उसके बैग में मोबाइल नगदी समेत अन्य सामान था। इसके अलावा भूपेन्द्रपुरी काॅलोनी निवासी एक महिला को अपना शिकार बनाकर बदमाशों ने लाखों के सोने चांदी के जेवर लूट लिया थे। इतना ही नही आयंे दिन कोई ना कोई घटना को बदमाश अंजाम दें रहे है। थाना प्रभारी अनीता चैहान कहती है कि इस तरह की वारदातों पर अंकुश लगायें जाने को पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है ओर बदमाशों की धरपकड़ के लिए पुलिस टीमों को गठन किया गया है। जल्दी की सभी घटनाओं का खुलासा किया जायेंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *