meerut शुक्रवार को पालिका ने बड़ा महादेव मंदिर पर शिविर लगाया और वहां पर आने वाले श्रद्धालुओं को चेयरमैन मोहम्मद अय्यूब और अधिशासी अधिकारी सुनील सिंह ने हरिद्वार से लाए गंगाजल का वितरण किया। सभासद संजय प्रजापति, हिमांशु जैन, संदीप रस्तोगी समेत पालिका के अनेक कर्मी मौजूद रहे। पालिका ने साफ सफाई। उधर, फलावदा में शिवरात्रि के मौके पर भगवान भोलेनाथ का अभिषेक श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ शुक्रवार को श्रद्धालुओं ने गंगा बैराज से लाकर जल को नगर के बूढ़ा शिव मंदिर, देहात के महलका बातनौर आदि में शिवालयों पर जलभिषेक किया। महलका के महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा जल चढ़ाने के बाद भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु शामिल रहे।