- तीन कालोनियों में बिजली रही गुल, लोगों ने किया प्रदर्शन
मोदीनगर तिबड़ा रोड स्थित कृष्णाकुंंज कालोनी में बदमाशों ने बृहस्पतिवार रात गैसकटर से पोल काटकर ट्रांसफार्मर का सामान चोरी कर लिया। जिसके चलते तीन कालोनियों में बिजली गुल हाे गई। परेशान लोगों ने पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल की। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।
कृष्णाकुंज कालोनी में बिजली विभाग की तरफ से ट्रांसफार्मर लगाया था। ट्रांसफार्मर लोहे के तीन पोल पर बने स्टैंड पर रखा हुआ था। बृहस्पतिवार रात को कुछ बदमाश आए और गैसकटर से तीनों पोल काट दिये। इसके बाद ट्रांसफार्मर को नीचे उतारकर उससे सामान चोरी कर लिया। वहां से तार आदि भी बदमाश अपने साथ ले गए। इसके चलते आसपास की कालोनियों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई। सुबह तक भी जब बिजली नहीं आई तो लोगों ने बिजली विभाग के अधिकारियों को सूचित किया। जिसके बाद घटना की जानकारी हुई। बड़ी संख्या में लोग मौके पर इकट्ठा हुए और हंगामा करने लगे। पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। आराेप लगाया कि रात में पुलिस गश्त नहीं करती है। इसी वजह से बदमाशों के हौसले बुलंद हो गए हैं। वे खुलेआम वारदात को अंजाम दे रहे हैं। बिजली विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर वैकल्पिक तरीके से बिजली आपूर्ति बहाल की। एक्सईएन मोदीनगर महेश उपाध्याय की तरफ से थाने में शिकायत दी गई है। एसीपी का कहना है कि जल्द अारोपितों को गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।