- फफराना गांव में एक हफ्ते में चोरी की तीसरी वारदात
- ग्रामीण परेशान, उठा रहे पुलिस की कार्यशैली पर सवाल
मोदीनगर कोतवाली क्षेत्र मे बदमाशों के हौसले इन दिनों क्षेत्र में बुलंद हैं। रात में पुलिस गश्त नहीं करती। जिसका फायदा उठाकर बदमाश वारदात को अंजाम दे रहे हैं। गांव फफराना में एक हफ्ते के भीतर रविवार को चोरी की तीसरी वारदात हो गई। बदमाशों ने घर के बाहर से ई-रिक्शा चोरी किया। उसमें से बैटरी चोरी की और ई-रिक्शा खेत में फेंककर फरार हो गए। पीड़ित ने थाने में शिकायत दी है। पुलिस आरोपितोें की तलाश में जुट गई है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव फफराना के सूरज कुमार ई-रिक्शा चलाकर परिवार का पालन करते हैं। पुरानी ई-रिक्शा खराब होने पर उन्हाेंने कुछ दिन पहले ही नई ई-रिक्शा खरीदी थी। जिसे घर के बाहर खड़ा किया था। सोमवार सुबह जब जागे तो ई-रिक्शा घर के बाहर से गायब थी। उन्होंने आसपास में पता किया लेकिन जानकारी नहीं मिली। खोजते हुए खेतों में पहुंचे तो ई-रिक्शा मिला। उसमें से चारों बैटरी गायब थी। उनकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की। दो दिन पहले ही रात में बदमाश फफराना में खेत से गन्ना व ईंख चोरी कर चुके हैं। इसके अलावा तीन दिन पहले ही गांव के कपिल के ट्रैक्टर से बदमाशों ने रात में सामान चोरी कर लिया। ग्रामीणों का कहना है कि रात में बदमाश गांव में सक्रिय हैं। पुलिस यहां गश्त नहीं करती है। इसलिए ये रात में वारदात को अंजाम दे रहे हैं। ऐसे में किसी बड़ी वारदात को भी अंजाम दे सकते हैं। एसीपी मोदीनगर का कहना है कि पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है। रात में गश्त बढ़ाने के लिए पुलिसकर्मियों को निर्देश दिये गए हैं। किसी सूरत में आपराधिक घटनाएं क्षेत्र में नहीं होने दी जाएगी।