मोदीनगर। राधे एंक्लेव कॉलोनी में दो दिन चोरों ने दिन दहाड़े एक प्रॉपर्टी डीलर के घर का ताला तोड़कर चार लाख की नकदी समेत दस लाख कीमत के गहने व अन्य सामान चोरी कर लिया। पीड़ित प्रॉपर्टी डीलर ने थाने में तहरीर दे कार्रवाई की मांग की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
नगर की राधे एंक्लेव कॉलोनी में धीरज शिवाच अपने परिवार के साथ रहते हैं। धीरज प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं। रक्षाबंधन के बाद से धीरज की पत्नी बच्चों को लेकर अपने मायके गई हुई हैं।सोमवार दोपहर को धीरज अपने मकान का ताला लगाकर खाना खाने के लिए गए थे। इस बीच कुछ चोर मकान का ताला तोड़कर अंदर घुस गए। चोर अलमारी में रखे चार लाख की नकदी, पांच लाख के गहने समेत दस लाख से अधिक कीमत का सामान चुराकर ले गए। थाना प्रभारी मुनेंद्र सिंह का कहना है कि अभी तक चोरी में हुए नुकसान का अंदाजा नहीं लग सका है। पीड़ित ने तहरीर दें दी है। चोरों को जल्द गिरफ्तार किया जायेगा।