सब्जी के आढ़ती के बंद मकान का ताला तोड़कर बदमाशों ने पांच लाख की चोरी को अंजाम दे दिया। वारदात के बाद बदमाश आसानी से फरार हो गए। गेट खुला देख पड़ोसी ने व्यापारी को घटना की जानकारी दी। सोमवार सुबह व्यापारी ने तहरीर दी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के सेक्टर-दो निवासी देवेंद्र सैनी की नवीन मंडी में सब्जी की आढ़त है। रविवार दोपहर वह स्वजन संग रक्षाबंधन पर हापुड़ में अपनी ससुराल गए थे। पीडि़त व्यापारी के अनुसार देर रात गेट का ताला तोड़कर बदमाश पचास हजार रुपये की नकदी व साढ़े चार लाख के जेवरात ले गए। सोमवार तड़के पड़ोसी उठे तो उन्होंने देवेंद्र के मकान के गेट खुले देखे। पड़ोसी ने देवेंद्र से फोन पर संपर्क किया और पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में देवेंद्र भी हापुड़ से मेरठ पहुंच गए। लेकिन पुलिसकर्मियों ने घटना के जल्द खुलासे का आश्वासन देकर उन्हें शांत कर दिया। फिलहाल बदमाशों की पहचान नहीं हो सकी है। बदमाशों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।